Breaking News

12 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या पहुंची 464, केवल आगरा में संक्रमितों की संख्या 104 हुई



उत्तर प्रदेश की नहीं देशभर में कोरानावायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। इसको लेकर उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया प्रदेश की वर्तमान स्थिति में आज सुबह केजीएमयू ने आगरा में कोरोना के 12 नए मरीज मिले कोरोनावायरस के 12 नए पॉजिटिव केस की रिपोर्ट दी हैं। आगरा में कोरोना के 104 पॉजिटिव केस हो गए हैं। आगरा केजिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण सिंह ने सभी 12 नए मामलों के पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है।

प्रदेश में अब तक 5477 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण हैं। उत्तरप्रदेश के 41 जनपदों में पांव कोरोना पसार चुका हैं।उत्तरप्रदेश के 41 जनपदों में अब तक कुल 464 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। 464 कोरोना पेशेंट्स में अब तक कुल 264 लोग तब्लीघी जमात के पाए गए हैं, प्रदेश में आज कोरोना के 12नए केस पॉजिटिव मिले हैं।

कोरोना टेस्टिंग के लिए अब तक कुल 10,559 सैम्पल भेजे गए, जिनमें 10,012 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।कोरोना प्रभावित देशों से अब तक कुल 68610 लोग उत्तर प्रदेश वापस लौटे हैं। प्रदेश में कुल 22273 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 8084 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।

आगरा में सबसे ज्यादा 104 मरीज संक्रमित

उत्तर प्रदेश में अब तक आगरा में 104, लखनऊ में 32, गाजियाबाद में 27, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 64, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 9, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 9, शामली में 17, जौनपुर में 4, बागपत में 5, मेरठ में 48, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 11, बस्ती में 9, हापुड़ में 6, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 4, फिरोजाबाद में 11, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 21 व शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 2, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैय्या में 3, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 1, सीतापुर में 10, प्रयागराज में 1, मथुरा में 2 व बदायूँ में 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 4, अमरोहा में 7 व भदोहीं में 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

अब तक प्रदेश के 9 जनपदों से 45 लोग डिस्चार्ज किए गए
आगरा से 10, गाजियाबाद से 5, नोएडा से 12 एवं लखनऊ से 5, कानपुर से 1, शामली से 1, पीलीभीत से 1 व लखीमपुर खीरी से 1 व मेरठ से 9 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 5 मौतें हुई हैं। मेरठ, बस्ती, वाराणसी, आगरा और बुलन्दशहर जिले में अब तक 1-1 मौतहुई हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


प्रदेश में अब तक 5477 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण हैं। उत्तरप्रदेश के 41 जनपदों में पांव कोरोना पसार चुका हैं। उत्तरप्रदेश के 41 जनपदों में अब तक कुल 464 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। 464 कोरोना पेशेंट्स में अब तक कुल 264 लोग तब्लीघी जमात के पाए गए है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *