Breaking News

40 जिलों में 439 संक्रमित; राज्य में 248 जमाती पॉजीटिव, इससे कम मरीज देश के 17 राज्यों में



उत्तर प्रदेश में कोरोनाका संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 439तक पहुंच गई है, इनमें 248 जमाती है। संक्रमित जमातियों की संख्या देश के 17 राज्यों के कुल संक्रमितों की संख्या से ज्यादा है।उप्र में अब तक 8671 लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है। इनमें से सबसे ज्यादा संक्रमित 92 मरीज आगरा के हैं। राज्य के पांच और मेडिकल कॉलेजों औरचिकित्सा संस्थान कीलैब को कोरोनावायरस की जांच करने के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने हरी झंडी दे दी है। इस तरह 14 सरकारी लैब में अब रोजानादो हजार संदिग्ध मरीजों के नमूने जांचें जा सकेंगे।

17 राज्यों में संक्रमितों कीसंख्या 243
ओडिशा में 50, उत्तराखंड में 35, असम में 29, हिमाचल प्रदेश 28, चंडीगढ़ में 19, छत्तीसगढ़ में 18, लद्दाख में 15, झारखंड में 17, अंडमान-निकोबार में 11, गोवा में 7, पुडुचेरी में 7, मणिपुर में 2, अरुणाचल प्रदेश में 1, दादरा एवं नगर हवेली में 1, मिजोरम में 1 और त्रिपुरा में 2 संक्रमित हैं। इन 17 राज्यों में संक्रमितों की कुल संख्या 243 है, जो यूपी के संक्रमित जमातियों की संख्या से कम हैं।

पुलिस ने बाहर से आए सभी लोगों को हिदायत दी है कि वो 24 घंटे के भीतर सीएमओ के यहां उपस्थित होकर जांच कराएं। ऐसा न करना महामारी अधिनियम 1897 की धारा (2), (3), (4) एवं उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली, 2020 के प्राविधानों का उल्लघंन है। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध उक्त अधिनियम एवं विनियमावली के संगत प्राविधानों के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी।
वाराणसी में पुलिस ने गलियों को सैनिटाइज की जिम्मेदारी ली है।

शहरों का कोरोना अपडेट्स

  • मेरठ: शहर में चार और लोग कोरोना पॉजीटिव निकले हैं। इनमें तीन जली कोठी की दरी वाली मस्जिद में रुके जमाती और एक शास्त्रीनगर सेक्टर 13 के यूनानी चिकित्सक हैं। मेरठ में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 47 हो गई है। इनमें 23 जमाती हैं और तीन उनके संपर्क आए मरीज हैं।
  • गोरखपुर: पुलिस ने शहर में बिना मास्क और हेलमेट के चल रहे लोगों को चेक किया। इनमें से कई लोगों को मास्क भी बांटे।
  • गौतमबुद्ध नगर: यहांशुक्रवार को आई 86 लोगों की रिपोर्ट में एक मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज पाए जाने के बाद जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 64 हो गई है। उन्होंने बताया कि इनमें 12 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 52 मरीजों का उपचार चल रहा है

  • मुजफ्फरनगर:जिले में तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से दो झारखंड सेहैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


यह फोटो मुरादाबाद के अस्थायी शिविर का है। यहां दूसरे राज्यों के मजदूरों को रखा गया। यहां उन्हें योग अभ्यास कराया जाता है। ताकि कोरोना से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *