उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार की दोपहर कुछ लोगों ने एक विक्षिप्त को कोरोना का संदिग्ध मरीज समझकर उसकी पिटाई कर दी। बुजुर्ग को रस्सी से बांधकर घसीटा गया। पीड़ित छोड़ने के लिए कह रहा था। लोगों ने उसकी एक न सुनी। मामले का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। पुलिस जांच के बाद अब दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रही है।
ये मामला चकेरी थाना क्षेत्र स्थित तिवारीपुर का है। यहां एक बुजुर्ग भूख से परेशान था। बुजुर्ग भीख मांगते हुए बुजुर्ग तिवारीपुर पहुंच गया। उसी दौरान सिविल डिफेंस के लोग पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने गंदे और मैले कपड़ों में देखकर बुजुर्ग को कोरोना संदिग्ध बता दिया। सिविल डिफेंस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को रस्सी से बांध दिया। उसे सड़क पर इधर-उधर घसीटने लगे। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। कुछ देर बाद बुजुर्ग कहीं चला गया।
सीओ कैंट आरके चतुर्वेदी ने बताया कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि एक विक्षिप्त को कुछ लोग पीट रहे हैं। जब इसकी जांच कराई गई तो पता चला कि चकेरी के आदर्श नगर में यह बुजुर्ग लोगों के घरों ने घुसने का प्रयास कर रहा था और थूकते हुए जा रहा था। उसकी इस हरकत से उत्तेजित लोगों ने बुजुर्ग की पिटाई कर दी। बुजुर्ग मौके से कहीं चला गया है। इस घटना की जांच कराई जा रही है। इसमें जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।