उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लॉकडाउन के बीच दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। सदर के जलालपुर सरवन गांव में राशन न देने पर कोटेदार और गांव के ही एक परिवार के बीच जमकर संघर्ष हुआ। संघर्ष में दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस मामले में हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर सरवन गांव निवासी पीड़ित शादाब का बड़ा भाई गांव के ही कोटेदार जिलेदार यहां एक दिन पहले राशन लेने गया था। जिसके बाद कोटेदार ने लिस्ट में नाम न होने की बात कहकर उसे राशन देने से मना कर दिया। इसके बाद युवक ने लिस्ट दिखाने को कहा, जब युवक ने कोटेदार से लिस्ट में नाम होने की बात कही तो इस पर कोटेदार भड़क गया और युवक से गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान कोटेदार ओर शदाब के परिवार के बीच मामला तूल पकड़ गया और देखते ही देखते दोनो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले।
जिसके बाद इस मामले में दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया राशन कार्ड में नाम न होने के कारण कोटेदार ने राशन नहीं दिया। जिसको लेकर मारपीट हुई थी। कोटेदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।