देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 21हजार 626 हो गई है। शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 12 हजार 31 नएमरीज सामने आए। इससे पहले लगातार तीनदिन 11 हजार से ज्यादा केस मिल चुके हैं। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीनियरमंत्रियों और अफसरों के साथ संक्रमण से निपटने कीतैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान महाराष्ट्र औरदिल्ली समेत सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के हालात पर चर्चा हुई। मोदी 16 और 17 जून को छठी बार सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी करेंगे।
मीटिंग के बाद पीएमओ ने बताया कि देश में कोरोना के दो तिहाई मामले 5 राज्यों में हैं। बड़े शहरों में ज्यादा संक्रमण फैल रहाहै। यहां पर कोरोना संकट से निपटने के लिए टेस्टिंग, बेड की संख्या और जरूरी सेवाएं बढ़ाने पर चर्चा हुई। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मानसून सीजन के मद्देनजर अस्पतालों में बेड और कोरोना वॉर्ड की जरूरतों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय को राज्यों के साथ इमरजेंसी प्लानिंग करने के लिए कहा है।
प्रधानमंत्री के साथ बैठक में केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य सचिव, आईसीएमआर के डायरेक्टर और एम्पावर्ड ग्रुप के सदस्य शामिल हुए। इसके बाद गृह मंत्री शाह औरस्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन रविवार को दिल्ली के हालात पर एलजीअनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करेंगे।
दिल्ली के नर्सिंग होम्स में कोरोना के इलाज का निर्देश
राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 2000 से ज्यादा केस मिले। केजरीवाल सरकार ने 10 से 49 बेड तक की क्षमता वाले सभी नर्सिंग होम्स को कोविड डेडिकेटेड घोषित कर दिया है। इनके संचालकों से कहा गया है कि वे 3 दिन में अपने सभी बेड पर कोरोना मरीजों का इलाज शुरू करें। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई होगी।
अमेरिका से सोमवार तक आएंगे वेंटिलेटर
अमेरिका से हाई टेक्नोलॉजी वाले 100 वेंटिलेटर्स की पहली खेप सोमवार को भारत पहुंचेगी। इन्हें रेड क्रॉस सोसाइटी की देखरेख में एयर इंडिया की फ्लाइट से लाया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प ने 16 मई को ट्वीट कर बताया था कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर कोरोना महामारी से लड़ेंगे। इसलिए दोस्त इंडिया को वेंटिलेटर्स डोनेट करेंगे।
महाराष्ट्र में प्राइवेट लैब की जांच फीस घटी
उद्धव सरकार ने प्राइवेट लैब में किए जा रहे कोरोना टेस्ट की फीस को कम करदिया है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि फीस 4500 रुपए से2200 रुपए कर दी है।घर से सैंपल लेने पर 2800 रुपए फीस देनी होगी।उन्होंने कहाकि इससे लोगों को राहत मिलेगी।
देश में कोरोना से रिकवरी रेट 49.95% हुआ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में मरीजों की संख्या 3 लाख 8 हजार 993 है। इनमें 1 लाख 45 हजार 779 एक्टिव केस हैं। वहीं, 1 लाख 54 हजार 330 लोग ठीक हो गए। अब तक 8884 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से रिकवरी रेट अब 49.95% हो गया है।
अपडेट्स
- केरल के कोझिकोड़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल मैनेजर पॉजिटिव मिला। इसके बाद उसके साथ काम करने वाले 30 लोगों को होम क्वारैंटाइन में भेजा गया है।
- दिल्ली में टेस्टिंग विवाद पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर आपको राजधानी में टेस्टिंग बढ़ानी है तो इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से कहिए कि वे अपनी गाइडलाइंस में बदलाव करे। हम आईसीएमआर की गाइडलाइन के बाहर नहीं जा सकते। आप आईसीएमआर से और केंद्र सरकार से कहिए कि उसको खोल दे जो भी चाहे जा कर टेस्ट करा ले।
- चेन्नई के एमआईओटी इंटरनेशन हॉस्पिटल ने बताय कि एआईएएमडीके का एक विधायक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
- भारत और बांग्लादेश के बीच पश्चिम बंगाल से कारोबारशनिवार से फिर शुरू हो गया। महामारी की वजह से 23 मार्च को दोनों देशों के बीच कारोबार बंद कर दिया गया था।
5 दिन,जब सबसे ज्यादा मामले आए
तारीख |
केस |
12 जून | 11314 |
11 जून | 11128 |
10 जून | 11156 |
7 जून | 10882 |
9 जून | 9979 |
5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश: यहां शनिवार को 198 मरीज सामने आए और 7 की मौत हुई। राजधानी भोपाल में 63, इंदौर में 57, नीमच में 12, जबलपुर में 9और उज्जैन में 8 पॉजिटिव मिले। राज्य में संक्रमितों की संख्या 10 हजार 641 हो गई। इनमें से 2817 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 447 लोगों ने जान गंवाई है।
उत्तरप्रदेश: यहां शनिवार को 502 नए मरीज मिले और 20 ने जान गंवाई। कानपुर में 50, लखनऊ में 44,गौतमबुद्धनगर में 49, मेरठ में 23, गाजियाबाद में 20 और वाराणसी में 16 संक्रमित बढ़े। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 13 हजार 118 हो गई, इनमें से 4858 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 385 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र: यहां शनिवार को 3427 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 113 मौतें हुईं। मुंबई में 1380, ठाणे में 863 और पुणे में 441 मरीज मिले।प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 4 हजार 568 हो गई, इनमें 51 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।सबसे ज्यादा 20% मरीज 31 से 40 साल के हैं। कोरोना से कुल3830 ने जान गंवाई।
राजस्थान: यहां शनिवार को 333 नए मरीज मिले और 10 की जान गई। जोधपुर में 75, पाली में 62, जयपुर में 27, सीकर में 16 और धौलपुर में 14 मरीज मिले।प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12 हजार 401 हो गई, इनमें से 2782 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 282 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार:यहां शनिवार को 193 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और किसी की जान नहीं गई। मधुबनी में 21, पटना में 15 और बांका में 16 मरीज मिले।प्रदेश में कुल 6289 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, इनमें से 2568 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में इस बीमारी से अब तक 35 लोग जान गंवा चुके हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें