Breaking News

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा, ट्रेन और मेट्रो नहीं चलेंगी; देश में अब तक 4.65 लाख केस



पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।राज्य सरकार ने बुधवार को इसका ऐलान किया। जारी आदेश के मुताबिक, इस दौरान पश्चिम बंगाल में ट्रेन और मेट्रो नहीं चलेंगी।पश्चिम बंगाल देश के उन पांच राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव है। यहां अब तक14,728 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं जबकि580 लोगों की जान जा चुकी है।

गुजरात में मृत्यु दर सबसे ज्यादा

वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या4 लाख 65 हजार 366 हो गई। इस बीच, देश में 500 से ज्यादा मौतें वाले राज्यों मेंगुजरात मेंमौतों की दर सबसे ज्यादा6.02% है।महाराष्ट्र मेंमरने वालों की संख्या गुजरात से छह गुनी है, लेकिनयह दूसरे नंबर पर है।यहांमौतों की दर 4.70% है।4.28% की मृत्यु दर के साथ मध्यप्रदेश तीसरे नंबर पर है।

उधर,मंगलवार को 15 हजार 600 नए मरीज बढ़े और 10 हजार से ज्यादा ठीक भी हो गए। दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 3947 लोगों कीरिपोर्ट पॉजिटिव आईं। महाराष्ट्र में3,214 नए मरीज सामने आए, यहां 248 लोगों की जान गई। देश में कोरोनाका रिकवरी रेट भी 6% बढ़कर56.38% हो गया है।ये आंकड़ेcovid19india.org के मुताबिक हैं।

पतंजलिआयुर्वेदको नियमों का पालन करना होगा
पतंजलिआयुर्वेदकी कोरोना दवा पर आयुष मंत्री श्रीपद नाइकने कहा कि यह अच्छी बात है कि बाबा रामदेव ने देश को नई दवा दी है। लेकिन, नियम के अनुसार पहले आयुष मंत्रालय में जांच के लिए देना होगा। दरअसल, रामदेव ने मंगलवार को कोरोना की दवा बनाने का दावा किया है। कोरोनिल और श्वसारि नाम की दवा लॉन्च करते हुए रामदेव ने कहा था कि इनसे सिर्फ 7 दिन में मरीज 100% ठीक हो जाएंगे।सरकार ने दवा की लॉन्चिंग के बाद विज्ञापन पर रोक लगा दी थी।

देश में कोरोना रिकवरी रेट बढ़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15968 मामले सामने आए और 465 लोगों की मौत हुई। इसके साथ देश में संक्रमितों की संख्या 4 लाख 56 हजार 183 हो गई है। इनमें से 1 लाख 83 हजार 22 एक्टिव मामले हैं। 2 लाख 58 हजार 685 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 14476 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना अपडेट्स

  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 15 हजार 195 लोगों का टेस्ट किया गया। वहीं, अब तक देश में 73 लाख 52 हजार 911 टेस्ट किए जा चुके हैं।
  • पश्चिम बंगाल से बुरी खबर आई। यहांतृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक तमोनाश घोष की कोरोना से मौत हो गई है।उनकी मई के आखिर में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह बेहद दुखद खबर है। तमोनाश फाल्टा से विधायक थे।
  • उत्तरप्रदेश में बुधवार सेएंटीजन टेस्टशुरू होंगे। प्रदेश को एंटीजन टेस्ट किट मिल चुकी हैं। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर नगर और मेरठ जिलों में शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, पूरे प्रदेश में स्क्रीनिंग के लिए 1 लाख से ज्यादा टीमें बनाई गई हैं।
  • पुणे के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिले में बीते 24 घंटे में 820मामले सामने आए हैं, जबकि 13 मरीजों की मौत हुई। यहां कोरोना के मामलों की कुल संख्या 16851 है और अब तक 617 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। उन्होंने इसमें एलजी अनिल बैजल के उस आदेश पर हस्तक्षेप करने की मांग की, जिसमें कहा गया है कि सभी कोरोना मरीजों को जांच के लिए क्वारैंटाइन सेंटर आना होगा।
  • दिल्ली के शकूर बस्ती में रेलवे के कोविड केयर सेंटर में बुधवार को पहला मरीज पहुंचा।
  • पंजाब सरकार ने बुधवार को50% क्षमता के साथ होटल, रेस्तरांऔर मैरिज हॉल को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी है।
  • महाराष्ट्र पुलिस में 48 घंटों में कोरोना से दो मौतें हुईं। वहीं, 185 केस सामने आए। पुलिस डिपार्टमेंट ने बताया कि इसके साथ अब तक 4288 अफसर और पुलिसकर्मी संक्रमित हुए। इनमें 998 एक्टिव केस हैं और 3239 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 51 लोगों की मौत हो गई है।

अमेरिका में प्रति लाख मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा

देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच एक राहत की खबर है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि भारत में आबादी घनत्व अधिक होने के बावजूद प्रति लाख कोरोना मरीजों की संख्या सबसे कम है। दुनिया में प्रति लाख 116.67 मामले हैं, लेकिन भारत में इनकी संख्या 32.04 प्रति लाख है। सबसे ज्यादा खराब हालात अमेरिका में है। यहां प्रति एक लाख की आबादी पर 722 कोरोना के मामले सामने आए हैं। स्पेन 627 और ब्राजील में यह आंकड़ा 524 है।

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार एक जुलाई से राज्य में ‘किल कोरोना अभियान’ शुरू करेगी। इस अभियान के तहत हर घर का सर्वे किया जाएगा।इस बीच भोपाल में बुधवार को 35 केस सामने आए। वहीं, राजभवन में 8 और पॉजिटिव मिले। यहां पर लगातार 3दिन से संक्रमित मिल रहे हैं। राजभवन में अब तक 24 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
महाराष्ट्र: मुंबई के वाशी में एरिक और मर्लिन ने बुधवार को अपनी शादी के मौके पर एक क्वारैंटाइन सेंटर को 50 बेड दिए। उधर, नेवी ऑफिसर ने बताया कि लोनावाला-आधारित आईएनएस शिवाजी बेस में अब तक12 प्रशिक्षु नाविक पॉजिटिव मिले हैं। इस बीच, औरंगाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में 125 मामले सामने आए। जिले में अब तक 3961 केस मिल चुके हैं।

यह तस्वीर मुंबई की है। यहां मंगलवार को एक कोरोना मरीज का उसके परिवार ने अंतिम संस्कार किया। महाराष्ट्र में 23 जून को248 लोगों की जान गई।

बिहार: बिहार में पिछले 24घंटों में157 मामले आए। पटना में सबसे ज्यादा 35 और समस्तीपुर में 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। राज्य में अब तक 8,050 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 54 लोगों की मौत हो चुकी है। 6,027 मरीज ठीक भी हुए हैं।

राजस्थान:राज्यमें बुधवार को 182 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए।धौलपुर में 63, जयपुर में 53, भरतपुर में 23, कोटा में 10, नागौर और सीकर में 5-5, दौसा और झालावाड़ में 4-4, झुंझुनू और सवाई माधोपुर में 3-3, बारां, बूंदी, डूंगरपुर और राजसमंद में 2-2, उदयपुर में एक पॉजिटिव मिला। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 15809 पहुंच गया। वहीं, 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें बीकानेर में 3, भरतपुर, दौसा, गंगानगर और कोटा में एक-एक की मौत हुई। कुल मौत का आंकड़ा 372 पहुंच गया है।

यह तस्वीर अलवर के कोविड अस्पताल की है। यहां एक बुजुर्ग महिला कमलेश (70 साल) को कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को गुलदस्ता देकर घर विदा किया, तो उसने कलेक्टर को खुशी में 500 रुपए देने चाहे। महिला 13 दिन तक क्वारैंटाइन सेंटर में रही।

उत्तरप्रदेश: राज्य के 6 जिलों में बुधवार दोपहर तक 112 केस मिले।लखनऊ में 65, फर्रुखाबाद 10, देवरिया में 16, हरदोई और उन्नाव में 6-6, कुशीनगर में 9 मरीज मिले। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 19004 हो गई है। राज्य में मंगलवार को 576 नए मरीज मिले थे।

यह तस्वीर लखनऊ के जू की है। यह आम लोगों के लिए खोल दिया गया। जू में चलने वाली बच्चों की टॉय ट्रेन को एक राउंड के बाद सैनिटाइज किया जाता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


बुधवार को पश्विम बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर नजारा कुछ ऐसा था। यहां हर रोज प्रवासी मजदूरों व अन्य यात्रियों की भारी भीड़ आ रही है।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *