Breaking News

केजरीवाल सरकार दिल्ली में 30 जून तक 1 हजार एंबुलेंस तैनात करने की तैयारी में; देश में अब तक 4.26 लाख मामले



देश में कोरोना संक्रमण के अब तक 4 लाख 26 हजार 671 मामले सामने आ चुके हैं। रविवार को दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 59,746 हो गया। इस लिहाज से संक्रमितों के मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। जबकि 59,377 संक्रमितों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।

वहीं, दिल्ली सरकार राजधानी में 30 जून तक 1 हजार एंबुलेंस तैनात करने की तैयारी में है। राज्य सरकार की कोशिश है कि हर निजी अस्पताल में 60 प्रतिशत बेड रिजर्व रहें। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह बातें गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक मेंसाझा की हैं। इस बैठक मेंउपराज्यपाल अनिल बैजल भी मौजूद थे।

इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पीएम केयर फंड के जरिए देश में जून के आखिर तक 60 हजार वेंटिलेटर उपलब्ध होंगे। नड्डा ने यह बात भाजपा की वर्चुअल रैली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

5 दिन,जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
20 जून 15898
19 जून 14721
18 जून 13826
17 जून 13107
13 जून 12031

कोरोना अपडेट्स

  • उधर,प्लाज्मा थेरेपी के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। उनका बुखार कम हो गया है। ऑक्सीजन लेवल भी ठीक हो गया है। डॉक्टरों का कहना है कि सोमवार तक उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है।सत्येंद्र जैन को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद सत्येंद्र की दूसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फेफड़ों में इन्फेक्शन बढ़ने के बाद प्लाज्मा थैरेपी दी गई थी।

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15413 मामले सामने आए। इस दौरान 306 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 4 लाख10 हजार 461 हो गई। इनमें 1 लाख 69 हजार 451 सक्रिय मामले हैं। वहीं 2 लाख 27 हजार 756 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 13,254 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • उत्तरप्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड ने कोरोना महामारी की वजह से इस साल की कांवड़ यात्रा को टाल दिया है। इस पर शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत हुई थी। तय किया गया कि कांवड यात्रा पर इस बार रोक रहेगी। दिल्ली, राजस्थान और पंजाब के मुख्यमंत्रियों से भी बातचीत कर सहमति ली जाएगी।
  • बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के 88 मामले सामने आए। एक जवानकी मौत भी हो गई। इसी के साथ महाराष्ट्र पुलिस में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4048 हो गई है। वहीं, अब तक 47 पुलिसकर्मी दम तोड़ चुके हैं।
  • वहीं,पिछले 24 घंटे में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के 14 और जवान संक्रमित मिले हैं। आईटीबीपी में अब कुल 58 एक्टिव केस हो चुके हैं जबकि 210 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। यह जानकारी आईटीबीपी की ओर से दी गई है।
  • रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी।

दिल्ली मेंतीन दिन में 9 हजार से ज्यादा मामले बढ़े
उधर,covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक,सिर्फ 8 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 3 से 4 लाख हो गया। देश में 12जून को मरीजों की संख्या 3 लाख हुई थी, जो शनिवार (20 जून) कोबढ़कर 4 लाखपार कर गई। शनिवार को रिकॉर्ड15898 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।दिल्ली में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। राजधानी में तीन दिन में 9 हजार से ज्यादा मामले बढ़े। शनिवार को रिकॉर्ड 3630 पॉजिटिव सामने आए। इससे पहले 19 जून को 3137 और 18 जून को 2877 मामले सामने आए थे। दिल्ली में कल रिकॉर्ड 77 मौतें भी हुईं।

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश:उज्जैन में रविवार को 3 मामले सामने आने के बाद अब यहां कोरोना पॉजिटिव संख्या बढ़कर 826 हो गई है, जबकि दो मरीजों की मौत हुई। इस बीच, इंदौर जिले में 41 संक्रमित बढ़ गए। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 4329 पर पहुंच गई है। अब तक 3185 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

फोटो भोपाल के जेपी अस्पताल की है। भाजपा विधायक ओम प्रकाश सकलेचा, उनकी पत्नी और छोटे भाई कोरोना पॉजिटिव हो गए। राज्यसभा चुनाव के दौरान वे कई विधायकों के संपर्क में आए थे। इसके बाद शनिवार को 6 विधायकों ने टेस्ट कराए।

महाराष्ट्र:पुणे स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में शहर में 823 मामले सामने आए। यह एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इस दौरान 24 मरीजों की मौत भी हुई। इससे पहले शनिवार को राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा 3874 मरीज मिले, जबकि 160 की मौत हुई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 28 हजार 205 हो गई। उधर, मुंबई में शनिवार को 1197 मामले सामने आए, जबकि 136 मरीजों ने दम तोड़ा।

यह फोटो मुंबई की है। यहां घर-घर जाकर सैंपल लिए जा रहे हैं।महाराष्ट्र में शनिवार को सबसे ज्यादा 3,874 संक्रमित मिले।

उत्तरप्रदेश: राज्यमें कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को बागपत में 11, हरदोई और मुरादाबाद में 8-8, मुजफ्फरनगर में 2 फर्रूखाबाद में 7,एटा में डॉक्टर समेत 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ राज्यों में संक्रमित मरीजों की संख्या17200 पहुंच गई है।

यह फोटो लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की है। यहां दूसरे राज्यों से श्रमिकों और प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार के मुताबिक अब तक 35 लाख से ज्यादा प्रवासी अपने घर लौट चुके हैं।

राजस्थान:चिकित्सा विभाग के मुताबिक, रविवार को 154 मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 59 धौलपुर में मिले। इसके अलावा, जयपुर में 31, झुंझुनूं में 22, अलवर में 12, सीकर में 9, डूंगरपुर में 5, राजसमंद में 3, झालावाड़, नागौर और उदयपुर में 2-2, चुरू में एक मामला सामने आया। एक मामला दूसरे राज्य से है।ऐसा बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बाद राज्य सरकार इस साल की कांवड़ यात्रा को रद्द कर सकती है।
बिहार:राज्य के16जिले में रविवार को 21 महिला समेत 99 पॉजिटिव मिले। इसके साथ राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7602 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दरभंगा जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा 32 मामले आए। इसके बाद समस्तीपुर में 18, बांका और भागलपुर में नौ-नौ, पटना और रोहतास में पांच-पांच, सीवान में चार, किशनगंज और नवादा में तीन-तीन, भोजपुर, मधेपुरा, मुंगेर और पश्चिम चंपारण में दो-दो,जहानाबाद, नालंदा और वैशाली में एक-एक संक्रमित मिला।

यह फोटो पटना के खेतान बाजार की है। यहां अब बाजार खुल गए हैं। लोगों की फुटपाथ पर लगी दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


यह फोटो महाराष्ट्र के धारावी इलाके की है। रविवार को पीपीई किट पहने स्वास्थ्यकर्मी ने यहां के रहवासी का ऑक्सीजन लेवल चेक किया। यहां संक्रमण के मामलों को तेजी से नियंत्रित किया गया है।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *