Breaking News

अब तक 4.40 लाख केस: 24 घंटे में 13 हजार 548 मरीज बढ़े, यह 5 दिन में सबसे कम; 10 हजार 879 संक्रमित भी ठीक हुए



देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख 40 हजार 450 हो गया है। बीते 24 घंटे में 13 हजार 548 नए केस आए। यह बीते 5 दिन में सबसे कम है। सोमवार को10 हजार 879 मरीज ठीक हो गए और 312 की मौत हो गई। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 3721 नए मामले आए और सबसे ज्यादा 113 की मौत हुई। दिल्ली में 2909 मरीज बढ़े, जबकि सबसे ज्यादा 3589 मरीज ठीक हुए।देश में कलएक्टिव केस में सिर्फ 2357 की बढ़ोतरी हुई। अब तक कुल 1.78 लाख एक्टिव केस हैं। 2.48 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 14 हजार संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में 5 दिन से एक्टिव केस घट रहे, ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी

दिल्ली में 17 जून को सबसे ज्यादा 27 हजार 741 एक्टिव केस थे। इसके बाद से इसमें कमी आ रही ही है। सोमवार कोयह आंकड़ाघटकर 23 हजार 820 हो गया।

अपडेट्स…

  • कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में भुखमरी की आशंका जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें अंत्योदय अन्न योजना के तहत जरूरतमंदों को दिए जा रहे अनाज की सुविधा जुलाई से सितंबर (3 महीने) तक बढ़ाने की मांग की गई है।
  • राजस्थान में बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की पत्नी समेत परिवार के 16 लोग संक्रमित मिले। हालांकि, मलिंगा ने 16 जून को अपनी जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बाद वे 19 जून को राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए विधानसभा भी गए।
  • महाराष्ट्र में आईएनएस शिवाजी के 8 कैडेट्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीसामी की रिपोर्ट निगेटिव है।

5 राज्यों का हाल

  • मध्यप्रदेश: यहां सोमवार को 175 मामले सामने आए और 6 मौतें हुईं। सबसे ज्यादा 44 मरीज इंदौर में मिले। भोपाल में 23, जबलपुर में 12, नीमच और मुरैना में 11-11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में अब तक 12 हजार 78 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 9215 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से अब तक 521 की जान गई।
  • महाराष्ट्र: यहां सोमवार को 3721 संक्रमित मिले और 113 की मौत हुई। आईएनएस शिवाजी के 8 कैडेट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मुंबई में 1098, ठाणे में 1002 केस बढ़े। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 35 हजार 796 हो गई है, इनमें से 61 हजार 793 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 6283 ने जान गंवाई।
मुंबई के बायकुला में यह कोरोना मरीजों के लिए बनाया गया क्वारैंटाइन सेंटर है। इसमें 1000 बेड की सुविधा है।
  • उत्तरप्रदेश: यहां सोमवार को 591 नए मरीज बढ़े और 19 की जान गई। गौतमबुद्धनगर में 97 और लखनऊ में 29 पॉजिटिव केस मिले। राज्य में संक्रमितों की संख्या 18 हजार 322 पहुंच गई। यहां कोरोना से अब तक 569 लोगों ने दम तोड़ा है।
  • राजस्थान: यहां सोमवार को 302 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 7 ने जान गंवाई। जोधपुर में 45, जयपुर में 42 और धौलपुर में 13 मामले बढ़े। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 15 हजार 232 हो गई, इनमें से 2966 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 356 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • बिहार: यहां सोमवार को संक्रमण के 228 मामले सामने आए और एक मौत हुई। इनमें से सबसे ज्यादा पटना में 36, मधुबनी और सीवान में 27-27 जबकि समस्तीपुर में 18 केस बढ़े। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार 893 हो गया, इनमें से 2074 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 52 लोगों ने दम तोड़ा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *