Breaking News

पिछले 24 घंटे अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा संक्रमित भारत में मिले, महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 3874 मामले; अब तक 4.11 लाख केस



देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है।मरीजों की संख्या शनिवार को 4 लाख के पार हो गई। अब तक 4 लाख 11 हजार 727 मामले सामने आ चुके।सिर्फ 8 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 3 से 4 लाख हुआ है। देश में 12जून को मरीजों की संख्या 3 लाख हुई थी, जो शनिवार (20 जून) कोबढ़कर 4 लाख 2 हजार 287 हो गई। शनिवार को रिकॉर्ड15,893 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

यहएक दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों की संख्या है। मतलब पिछले 24 घंटे मेंअमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मरीज भारत में मिले हैं। अमेरिका में शनिवार को 20,797 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी दिन सबसे ज्यादा3,874 संक्रमित महाराष्ट्र में मिले। देश की राजधानी दिल्ली में 3,630 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावातमिलनाडु में 2396,गुजरात में 539,राजस्थान में 381, मध्यप्रदेश में 142 मरीज मिले। यह आंकड़े Covid19.org और राज्य सरकार से मिली जानकारी के आधार परहैं।

कोरोना अपडेट्स

  • राजस्थान में अब कोविड-19 के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए मरीज को 4500की जगह2200 रुपए ही देने होंगे। राज्य सरकार नेशनिवार को निजी लैब और अस्पतालों के लिए टेस्ट की अधिकतम फीससीमा तय कर दी। अभी तक4500 रुपए फीस ले रहे थे।

  • उत्तराखंड में कोरोनावायरस की वजह से इस साल कांवड़ यात्रा नहीं होगी। शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हरियाणा और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद यह फैसला लिया।
  • तमिलनाडु में एक दिन में सबसे ज्यादा 2396 कोरोना मरीज मिले, जबकि 38 लोगों की मौत हुई। यह लगातार चौथा दिन था, जब राज्य में 2 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले।राज्य में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 708 हुई।
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिठ्ठी लिखकर मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी की सीमा प्रति परिवार 100 से बढ़ाकर 200 दिन करने की गुजारिश की है।
  • सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को बताया कि विदेशों में फंसे 2.75 लाख भारतीयों को अब तकफ्लाइट और शिप के जरिए देश लाया गया है।
  • इधर,दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार कोसभी कोरोना मरीजों को 5 दिन क्वारैंटाइन सेंटर में रखने का फैसला वापस ले लिया। अब मामूली लक्षण वाले मरीज पहले की तरह अपने घर में ही आइसोलेट हो सकेंगे।

5 दिन,जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
19 जून 14721
18 जून 13826
17 जून 13107
13 जून 12031
14 जून 11374

दिल्ली में मरीजों की संख्या 50 हजार के पार

दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार के पार चली गई। शुक्रवार कोराजधानी में रिकॉर्ड3137 मरीज बढ़े, जबकि 66 की मौत हुई।यह एक दिन में मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। राजधानी में अब तक 2035मौतें हुईंहैं।

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश:राज्य में शनिवार को 142 मरीज मिले।इंदौर में 42 और भोपाल में 20 नए मामले सामने आए। वहीं देवास में 14, जबलपुर में 6 और ग्वालियर में 8 मरीज मिले।इनमें भाजपा के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी शामिल हैं। इंदौर में संक्रमितों की संख्या 4288हो गई।

यह फोटो भोपाल के न्यू मार्केट की है। कोरोना के ज्यादा मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने यहां शनिवार और रविवार को बाजार बंद करने का फैसला किया है।

महाराष्ट्र: शनिवार को राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा 3874 मरीज मिले, जबकि 160 की मौत हुई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,28,205 हो गई। वहीं, इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 5984 हो गया।मुंबई में 1197 मामले सामने आए, जबकि 136 मरीजों ने दम तोड़ा।

मुंबई के रमाबाई आंबेडकर नगर में मास स्क्रीनिंग की जा रही है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की एक टीम यहां रोज सैंपल इकट्ठा कर रही है। इस टीम में 50 सदस्य हैं। बुधवार से यह काम शुरू हुआ है।

उत्तरप्रदेश: राज्य में शनिवार को कोरोना के 541 मरीज मिले, जबकि 22 लोगों ने दम तोड़ा। हापुड़ में 65, कानपुर में 55, गाजियाबाद में 35, लखनऊ में 27, मेरठ में 19, जौनपुर में 16 संक्रमित मिले।प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 14048 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 5 लाख 42 हजार 972टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह तस्वीर उत्तरप्रदेश के सहारनपुर की है। यहां शुक्रवार को 25 नए मामले सामने आए। इसके साथ इस जिले में संक्रमितों की संख्या 330 तक पहुंच गई है।

राजस्थान:राजस्थान में शनिवार को 381 केस सामने आए, जबकि 4 मरीजों की मौत हुई।भरतपुर में 71,जोधपुर में 56, जयपुर में 44, धौलपुर में 40, सिरोही और चूरु में 18-18, जालौर में 12, बीकानेर में 11मरीज मिले। राज्य में निजी लैब में कोरोना टेस्ट कराने परमरीज को 2200 रुपए ही देने होंगे।

बिहार: राज्य में शनिवार को213 कोरोना पॉजिटिव मिले।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पटना में 23, मधुबनी में 16, मुंगेर में 9, सीवान में 7, भागलपुर में 4, कटिहार में 20, समस्तीपुर में 15, दरभंगा में 11, मुजफ्फरपुर में 5 मरीज मिले। राज्य में अब तक इस वायरस से 49 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह फोटो पटना के रबींद्र बालिका इंटर-कॉलेज की है। यहां सीआरपीएफ के संक्रमित जवानों के लिए क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। शुक्रवार को यहां भारी बारिश होने से पानी जमा हो गया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


फोटो भोपाल के जेपी अस्पताल की है। यहां राज्यसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाले भाजपा विधायक पारस सकलेचा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बाकी विधायकों के टेस्ट के लिए सैम्पल लिए जा रहे।

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *