Breaking News

लगातार पांचवें दिन 11 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े, अगस्त के पहले हफ्ते में संक्रमितों की संख्या 20 लाख हो सकती है; अब तक कुल 3.32 लाख केस



देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में हर 5 दिन में करीब 1000 की बढ़ोतरी हो रही है। बीते पांच दिन में रोजाना11 हजार से ज्यादा संक्रमित बढ़े हैं। 2-3 दिन में यह संख्या 11 से 12 हजार की दर से बढ़ने का अनुमान है। रविवार को 11 हजार 373 नए मामले आए। अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 32 हजार 783 हो गई है। कोरोना का ग्राफ ऐसे हीआगे बढ़ा तो जून के अंत तक संक्रमितों की संख्या5 लाख पर पहुंच सकता है। डबलिंग रेट में 17.4 दिन है। इस हिसाब से 18 जुलाई तक यह संख्या10 लाख और अगस्त के पहले हफ्ते में 20 लाख हो सकती है।

देश मेंरविवार को 7364 संक्रमित ठीक हुए। 321 लोगों ने जान गंवाई। दिल्ली में रिकॉर्ड 2224 नए केस बढ़े। यह संख्या लगातार तीसरे दिन 2 हजार से ज्यादा है। महाराष्ट्र में 3394 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

टेस्टिंग बढ़ाई गई, हर दिन 1.50 लाख जांच हो रहीं

मई के आखिरी हफ्ते में करीब सवा लाख टेस्ट हर दिन किए जा रहे थे। जून के पहले हफ्ते में इसे बढ़ाकर 1.40 लाख तक किया गया। अब इसे 1.50 लाख से ज्यादा किया गया है।

20 सबसे संक्रमित शहरों की लिस्ट से भोपाल बाहर

देश के 20 सबसे संक्रमित शहरों की लिस्ट में अब मध्यप्रदेश से सिर्फ इंदौर शहर बचा है। इंदौर 7वें नंबर पर है।भोपाल बाहर हो गया है। पहले भोपाल 11वें और इंदौर चौथेनंबर पर था। रिकवरी रेट में भी मध्यप्रदेश से आगे सिर्फ राजस्थान है। मध्यप्रदेश में मरीजों का रिकवरी रेट 71.1% और राजस्थान में 75.3% है।

15 दिन का ट्रेंड: रिकवरी में चंडीगढ़ टॉप, पंजाब पिछड़ा

5 दिन,जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
13 जून 12031
14 जून 11374
12 जून 11314
11 जून 11128
10 जून 11156

अपडेट्स…

  • नवंबर में कोरोना के पीक पर होने की आशंका: आईसीएमआर के ऑपरेशंस रिसर्च ग्रुप के अध्ययन के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण देश में कोरोना का पीक टाइम 34 से 76 दिन शिफ्ट हुआ। अब पीक नवंबर के मध्य में आने और तब आईसीयू बेड-वेंटिलेटर की कमी होने की आशंका है।
  • रेलवे ने संक्रमितों के इलाज के लिए उत्तरप्रदेश में 70, दिल्ली में 54, तेलंगाना में 60 और आंध्रप्रदेश में 20 आइसोलेशन कोच तैनात करने का फैसला किया है। दिल्ली में ये कोच आनंद विहार स्टेशन और सकूरबस्ती मेंटेनेंस डिपो में खड़े होंगे।
  • पुलिस के मुताबिक, कोरोना संक्रमित होने के डर से दिल्ली में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी ने अपनी कार में तेजाब डालकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।
  • तेलंगाना सरकार के मुताबिक, रविवार को 23 पत्रकारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में कुल 60 मीडियाकर्मी महामारी के चपेट में आ चुके हैं। इनमें से एक की जान गई।

5 राज्यों का हाल

  • मध्यप्रदेश: यहां रविवार को 161 नए मामले सामने आए और 12 लोगों ने जान गंवाई। भोपाल में 50, इंदौर में 34 और उज्जैन में 15 मरीज मिले। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 802 हो गई, इनमें से 2666 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 459 की जान गई।
  • उत्तरप्रदेश: यहां रविवार को 497 संक्रमित मिले और 14 की मौत हुई। गौतमबुद्धनगर में 70 मरीज बढ़े। पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव पॉजिटिव हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार 615 हो गया, इनमें से 4948 एक्टिव केस हैं। कोरोना से 399 ने जान गंवाई।
यह फोटो प्रयागराज में गंगा की है। अनलॉक-1 में फैक्ट्रियों में कामकाज शुरू हुआ है, ऐसे में अब नदियों का पानी फिर प्रदूषित होने लगा है।
  • महाराष्ट्र: यहां रविवार को 3390 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 120 मौतें हुईं। मुंबई में 1395 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 7 हजार 958 हो गई, इनमें 53 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। कोरोना से कुल 3950 ने जान गंवाई।
यह फोटो मुंबई की मरीन ड्राइव की है। यहां लोग बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी तोड़े जा रहे हैं।
  • राजस्थान: यहां सोमवार को 78 नए पॉजिटिव केस सामने आए और 2 मरीजों ने जान गंवाई। धौलपुर में 44, जोधपुर में 30 और जयपुर में 29, भरतपुर में 2, कोटा में 2, अजमेर में 4, अलवर में 9 , झुनझुनु में 18, सवाई माधोपुर और गंगानगर में 5 औरउदयपुर, नागौर, दौसा, टैंक में1-1रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12 हजार 772 हो गई। कोरोना से अब तक 294 मरीजों की मौत हुई।
  • बिहार: यहां रविवार को 186 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और एक की जान गई। सीतामढ़ी में 24, समस्तीपुर और शिवहर में 16-16 मरीज मिले। प्रदेश में कुल 6475 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं, इनमें से 2464 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में 36 लोग जान गंवा चुके हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें


Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Punjab Novel Corona (COVID-19) Death Toll India Today

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *