
नई दिल्ली (13 अप्रैल 2020)- कोरोना वायरस से जंग में देश मज़बूती के साथ प्रधानमंत्री और सरकार के साथ खड़ा है। हांलाकि पिछले कई दिन से लॉकडॉउन के दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। लेकिन जनता साहस के साथ इसका सामना कर रही है। 14 अप्रेल तक लगा लॉकडॉउन आगे भी जारी रहेगा या राहत मिलेगी इस पर फिलहाल भ्रम बना हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह देश को संबोधित करेंगे। राज्यों के मुख्यमत्रियों से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री लॉकडॉउन को लेकर ऐलान कर सकते हैं।