
न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है, आप देख रहे हैं प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद। कोरोना वायरस को काबू करने के लिए सरकार ने लॉकडॉउन 3 का ऐलान कर दिया है। पहले दो बार प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडॉउन की घोषणा के बजाय इस बार सिर्फ गृहमंत्रालय की तरफ से घोषणा कर दी गई है। इस लॉकडॉउन के दौरान तीन जोन में इलाको को बांटा गया है। हर जोन में स्कूल, कॉलेज, इंस्टिट्यूट मॉल रेल बस मैट्रो सब बंद रहेंगे। लेकिन शराब गुटखा और पान मसाले की दुकानें तीनों तरह के जोन में खुले रहेगें।
इसके अलावा नांदेड़ से आए 400 सिख यात्रियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इस मामले पर लोगों ने जमात की तरह सवाल उठाने शुरु दिये हैं। कुछ लोगों का कहना है कि नांदेड़ के यात्रियों की वजह से पंजाब में कोरोना संक्रमण की तादाद बढ़ गई है। इस तरह के बयानों के विरोध पर आज का प्राइम टाइम देखिए। क्योकि देश की लड़ाई बीमारी है बीमार से नहीं। देखते हैं आज का प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद। #primetimeazadkhalid #primetimenewsazadkhalid #primetimenewswithazadkhalid #lockdownguidelines #lockdown_3_guidelines #स्कूलबंदशराबचालू #बहकसकतेथूकसकते