
लाइव मर्डर और पुलिस सम्गलिंग से उठे सवाल? शराब तस्करी में 6 पुलिसकर्मी लाइन हाज़िर-स्मगलिंग पर NDPS कब?
कोरोना वायरस से जूझ रहे समाज के लिए सबसे ज़रूरी है सरकारी नियमों का पालन, आपसी प्रेम और हौंसला। लेकिन उत्तर प्रदेश में कैमरे के सामने हुए एक मर्डर ने कई सवाल खड़े कर दिये है।
उधर, गाजियाबाद पुलिस की वर्दी पर दाग लगा है। जनपद के मोदीनगर में शराब तस्करी के आरोप पुलिस पर लगे हैं। गाजियाबाद पुलिस पर नशा स्मगलरों से सांठगांठ पुलिस पर भारी पड़ गई है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार शराब तस्कर ही पुलिस वालों के गले की फांस बन गया है। पुलिस ने जिस शराब तस्कर को गिरफ्तार किया, उसी ने महकमे के वरिष्ठ अफसरों से थाने के कई पुलिसकर्मियों की सांठगांठ का भंडाफोड़ कर दिया है।
इस संगीन मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने एक सीनियर सब इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया था कि इलाके में शराब तस्करी का कारोबार मोदी नगर थाने में ही तैनात कुछ पुलिस वालों की मदद से चल रहा है। लेकिन पुलिस इस बात को कई दिन तक दबाए रही, लेकिन गिरफ्तार किया गया शराब माफिया अपनी बात पर अड़ा रहा। जिसके बाद मामला बेनकाब हो गया है। #Coronavirus #Scare #Precautions #newswithazadkhalid #azadkhalid #corona #covid #covid-19 #covid19 #livemurder #smuggling #smugglingbypolice #smugglerpolice #kasganjmueder #kasganjluvemurder #kalanidhinaithani #ghaziabadpolice #sspghaziabad #lockdown