न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में खुद को बीजेपी का पुराना नेता बताने वाला एक शख्स इलाज न मिलने के कारण अपने भाई की कोरोना से मौत से बेहद नाराज दिखाई दे रहा है। वीडियो में यह व्यक्ति खुद को कानपुर बीजेपी से जुड़ा हुआ बता रहा है। वीडियो की गंभीरता को गेखते हुए इसकी जांच होनी चाहिए।#coronavirus #coronavirusupdates #coronavirusinkanpur #azadkhalid #newswithazadkhalid
