Breaking News

coronavirus and relief package: लाखों करोड़ बंटे-बैल की जगह गाड़ी को खींचता इंसान !

coronavirus and relief package: लाखों करोड़ के बंटने की चर्चा के बीच बैल की जगह गाड़ी को खींचता इंसान !
coronavirus and relief package.
coronavirus and relief package: लाखों करोड़ बंटे-बैल की जगह गाड़ी को खींचता इंसान !

न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है, और आप देख रहे हैं प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद। जीडीपी, रेप एनआरसी, सीएए, महिला सुरक्षा जैसे कई नामों पर हावी होने वाले कोरोना वायरस और लॉकडॉउन पर भारत मे शायद दो दिन से लाखों करोड़ का पैकेज हावी होता दिख रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री महोदय ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने उसमें से लगभग 3 लाख करोड़ के लोन कुछ छोटे उधोग वालों के लिए बिना गांरटी के दिये जाने का ऐलान किया। लेकिन इसी सबके बीच कुछ लोग गरीबी भूख राशन और टिकट की बातें भी करते देखे गये। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रही है कि महाराष्ट्र से राजस्थान अपने घर जाने वाले एक परिवार को जब ट्रेन या बस नहीं मिली तो वह अपने दो बैलों की बैल गाडी़ में ही परिवार को लेकर चल दिया। लेकिन रास्ते में भूख या प्यास या किसी वजह से एक बैल मर गया तो उसने परिवार को बचाने के लिए बैल की जगह गाड़ी को खींचा। इतना ही नहीं जब पुलिस थक जाता तो महिला भी कुछ दूर तक बैल गाड़ी को खींचती बताई जा रही है। बहरहाल इन सब बातों को फिलहाल समय नहीं है। इसी तरह के कई मुद्दो पर देखिए आज का प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद। #20lakhcrore #3lakhcrore #nirmalasitaraman #primetime #primetimenews #primetime_azadkhalid #coronavirusandreliefpackage#primetimenews_azadkhalid #primetimenewswithazadkhalid #primetimenews_with_azadkhalid #NirmalaSitharaman #reliefpackage

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *