
न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। बीजेपी आईटी सेल के खास अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है। इंदौर के इस वीडियो में कोरोना से जंग जीत कर अस्पताल से बाहर आए कुछ लोगों के बीच एक बच्चा बेहद आपत्तिजनक शब्द कहता हुआ सुनाई दे रहा है। बच्चे के इन शब्दों को किसी भी तौर पर स्वीकार नहीं किया जा सकता और उसके लिए हर भारतीय को शर्मिंदा और क्षमाप्रार्थी होना चाहिए। लेकिन इस वीडियो को शेयर करने वाले बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय से कुछ सवाल भी किये गये हैं। देखिए न्यूज विद आज़ाद ख़ालिद।#hammodikomarenge #indorechildvideo #wewillkillmodi #newswithazadkhalid #azadkhalid #amitmalviya #amitmalviy #bjpitcell #itcellbjp #coronavirusandhatepolicy #coronavirus_hatepolicy #हममोदीको_मारेंगे #ham_modi_ko_marenge