न्यूज विद आजाद खालिद में आपका स्वागत है। क्या कोरोना की आड़ में एक बार फिर एक धर्म विशेष और समाज को टारगेट करने वाला कथित गैंग सक्रिय हो गया है। इस सवाल की वजह है एक बार फिर कुछ लोग कोरोना की घातकता के बजाय एक धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ दुष्प्रचार में जुट गये हैं। दरअसल इन लोगों ने मस्जिदों में सैनेटाइजर के इस्तेमाल पर मुस्लिमों के विरोध की अफवाह उड़ानी शुरु कर दी है। सैनेटाइजर और अल्कोहल के मेल के नाम पर अफवाहों को हवा देने वालों से सतर्कता जरूरी है ताकि देश कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से प्रभावी ढंग से लड़ सके।
#coronavirusinindia #coronavirus_conspiracy #coronavirusconspiracy #coronavirus_conspiracy_against_muslims #azadkhalid #newswithazadkhalid
Tags:azad khalidcoronavirus and conspiracy against muslimscoronavirus conspiracy 5gcoronavirus conspiracy bookcoronavirus conspiracy chinacoronavirus conspiracy theories redditcoronavirus conspiracy theories targeting muslimscoronavirus conspiracy theory bookcoronavirus conspiracy theory redditcoronavirus conspiracy youtubecoronavirus conspiracy.coronavirus conspiracy theories