
कोरोना की डरानवी वीडियो!
न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद के ख़ास शो प्राइम टाइम न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद में आपका स्वागत है। कर्नाटक से एक वीडियो सोशियल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोरोना से मरने वाले लोगों की कई कई लाशें गढ्ढों में बेपहमी से फेंकी जा रहीं हैं। हांलाकि वीडियो आने के बाद मामले की जांच की बात होने लगी है। लेकिन आद हम इस पर ज्यादा नहीं बोल सकते, शब्द भी साथ छोड़ते महसूस हो रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल ये है कि कोरोना से ज्यादा हमारी व्यवस्था डरावनी होती जा रही है। आइए देखते हैं प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद में यही सब कुछ।#coronavictimsbodies #corona_victims_bodies #Bodies_Of_COVID_19_Victims #BodiesOfCOVIDVictims #azadkhalid #newswithazadkhalid #primetimenewswithazadkhalid #primetimeazadkhalid