
न्यूज विद आजाद खालिद के शओ प्राइम टाइम न्यूज विद खालिद मे आपका स्वागत है। कोरोना का क़हर लगातार सामने आ रहा है। लगातार लॉकडाउन के बीच कई फिल्मी हस्तियों और मीडियाकर्मियों के कोरोना से संक्रमित होने की खबरें भी आ रही है। लेकिन इस मौके पर हम सिर्फ यही कहेंगे कि हमें बीमारी से लड़ना है न कि बीमार से। आज का शो बेहद जल्दबाजी में बनाया गया है। इसको सिर्फ एक मैसेंज के तौर पर देखा जाए।
#zeenews_corona #coronainzeenews #zeehadi #zeehadi_corona #azadkhalid #primetime #primetimenews #primetimenewsazadkhalid