गाजियाबाद(27 मार्च 2020)-जानलेवा कोरोना वायरस ने ग़ाज़ियाबाद में दस्तक दे दी है। ज़िलामुख्यालय से लगभह 5 किलोमीटर दूर आकाश नगर इंद्रगढ़ी में एक मरीज़ को कोरोना वायरस की जांच और इलाज के लिए स्वास्थ द्वारा एंबुलेंस से ले जाया गया है। जिलाधिकारी गाजियाबाद से थाना मसूरी के आकाश नगर में कोरोना के मरीज़ की ख़बर की पुष्टि का फिलहाल इंतजार है।
बहरहाल दुनियां भर में मौत का दूसरा नाम बन चुके कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री और सरकार बेहद गंभीरता का परिचय दिया है। देश में लॉकडॉउन करके कोरोना को आगे फैलने से रोकने की कोशिश की जारी हैं। हर स्तर पर पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी के अलावा धर्म गुरु और सामाजिक कार्यकर्ता भी जनता से सहयोग की अपील कर रहे हैं। ऐसे में जनता को चाहिए कि अपनी और सभी की सुरक्षा के लिए प्रशासन का सहयोग करें।
Tags:AKASH NAGARAREA OFazad khalidCORONA STRIKE IN GHAZIABADcorona virusFOUNDINDAR GARHIMASOORI POLICE STATIONOpposition newsoppositionnewsPATIENTSUSPECTEDwww.oppositionnews.com