गाजियाबाद (18 अप्रैल 2021) दिल्ली से सटे खोड़ा के बाजारों व आवासीय इलाके में रविवार को लॉक डाउन के दौरान सैनेटाइजेशन के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया गया । नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना खुद इस अभियान में शामिल रहे और अपनी देखरेख में सतही स्तर पर सैनिटाइजेशन वह सफाई कराई। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना नियमों का पालन करें जब तक बहुत जरूरी ना हो घरों से ना निकले और मास्क में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करे।
उत्तर अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना के नेतृत्व में आज नगर पालिका की विभिन्न टीमों ने पूरे पालिका क्षेत्र में मैन बाज़ारों में एवं कंटेंनमेटं क्षेत्रों में वृहद सैनेटाइजेशन अभियान चलाया गया ।
इसके साथ ही वृहद साफ़ सफ़ाई का अभियान भी चलाया गया । साथ ही इस दौरान पालिका के सफ़ाई निरीक्षक द्वारा कोरोना महामारी से बचाव कैसे हो व सावधानी क्या क्या रखी जाए के संबंध में नागरिकों को जागरूक भी किया गया ।