
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर की लगातार चल रही खराब तबीयत के कारण एक बार फिर कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा किया है.गोवा कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को खत लिखकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. पार्टी ने बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा है कि उनके पास बहुमत नहीं है.कांग्रेस ने कहा कि हम राज्य में विधायकों की संख्या के मामले में सबसे बड़ी पार्टी हैं.हमें सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए.पत्र में बीजेपी विधायक फ्रांसिस डिसूजा की मौत का हवाला देते हुए पार्टी ने कहा कि पहले से ही अल्पमत में चल रही मनोहर सरकार का समर्थन और कम हो गया है.पत्र में यह भी कहा गया कि अगर सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाने का प्रयास किया जाता है तो यह अवैध होगा और इसे चुनौती दी जाएगी.