आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। बुधवार को पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस की ही तरह उनका मेनिफेस्टो भी झूठ से भरा हुआ है। इसीलिए इसे घोषणापत्र नहीं ढकोसला पत्र कहा जाना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने देश में अलगाववाद बढ़ाने के लिए हिंसा को प्रोत्साहन देने के लिए, देश को गाली देने वालों को प्रोत्साहन देने के लिए भी एक योजना बनाई है। जो तिरंगे झंडे को जलाते हैं उसका अपमान करते हैं जो जय हिन्द नहीं बोलते हैं। जो भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाते हैं जो लोग देश का अपमान करते हैं उनसे कांग्रेस को सहानुभूति है। आपको बता दें कि पीएम इसके बाद पश्चिम बंगाल जाएंगे, जहां सिलीगुड़ी और कोलकाता में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।