मई जून की बेतहाशा गर्मी और 46 डिग्री टेंप्रेचर में तपती सड़क लेकिन ये क्या..आग उगलती इसी सड़क की तपिश को अपने क़दमों से रौंदते हुए हौंसले और जूनून से आगे बढ़ने वाले कौन हैं ये दीवाने…अरे ये तो गीत भी गा रहे हैं और बात कर रहे हैं भारत की और देश की आज़ादी के गौरव की…जी हां ये हैं कांग्रेस के जुनूनी वर्कर जो गुजरात से दिल्ली तक पैदल चल कर आजादी गौरव यात्रा निकाल रहें हैं…सफेद शर्ट, सफेद पेंट और सिर पर सफेद टोपी और दिल में बेदाग देशप्रेम लिए कांग्रेस और कांग्रेस सेवादल के सिपाही याद दिला रहे हैं कि ये गांधी का देश है…सुभाष का देश है मौलाना आजाद का देश है पटेल नेहरू और किदवई का देश है…जिसको अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए भगत सिंह ने अश्फाकुल्लाह खान चंद्रशेखर आजाद जैसों वीर सपूतों ने अपनी ज़िंदगियां क़ुर्बान की हैं..ये उसी गांधी की कांग्रेस के वर्कर हैं जिन्होने आजादी के लिए संघर्ष किया लेकिन आज भी इनका संघर्ष जारी क्योंकि बड़ी कुर्बानियों के बाद मिली आजादी को बचाए रखना भी हर भारतीय की जिम्मेदारी है और इसी फर्ज को निभाने के आजादी की गौरव यात्रा की मदद से कांग्रेस और कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता देश की जनता को जगा रहे हैं एकता के सूत्र में बांध रहे है ताकि हमारी आजादी सलामत रहे….
देश के वर्तमान हालात, महंगाई बेरोज़गारी के अलावा सरकारी संस्थानों की खुलेआम लूट और बिक्री के दौर में डालर के मुक़ाबले में लगातार भारतीय रुपय का गिरता स्तर जैसे कई ऐसे गंभीर मुद्दे हैं जिनको सुनकर या देखकर कोई भी सच्चा भारतीय जो भले किसी सियासत को न समझता हो लेकिन भारत के प्रति उसके मन में तनिक भी प्रेम या संवेदना होगी तो वो न सिर्फ बेचैन हो जाएगा बल्कि गर्मी कितनी भी क्यों न हो घर में बैठने के बजाय भारत की जनता को जगाने के लिए बाहर निकल खडा़ होगा। और ऐसा ही कुछ कर रहे हैं आल इंडिया कांग्रेस और कांग्रेस सेवादल के वो दीवाने जिनको मई और जून की तपती गर्मी और 46 डिग्री टैंप्रेचर की तपिश, देश की सुलगते हुए सवालों के सामने बेमानी नज़र आ रही हैं। कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय संधठक लाल जी देसाई की कमान में गुजरात से लेकर दिल्ली तक की सैंकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा को निकले कांग्रेस व कांग्रेस सेवादल के जुनूनी कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि गांधी की कांग्रेस सियासत के बजाए आज भी देश के लिए सोचती है और हर भारतीय के दर्द को महसूस करती है। मामला चाहे यूपी के हाथरस में गरीब को बेटी की अस्मत लुटने का हो या फिर लखीमपुर में किसानों पर दंबग मंत्री के बेटे द्वारा जीप चढा़ कई किसानों को मौत के घाट उतारने का, चीन के हाथों हमारे देश की सीमाओं की चौकसी कर रहे 20 सैनिकों की शहादत का हो या फिर कोरोना में कथित लापरवाही या मंहगाई, पैट्रोल के दाम या फिर डालर के मुकाबले में हमारे रुपय का गिरता स्तर, सभी मुद्दों पर कांग्रेस, सोनियां जी राहुल जी प्रियंका जी और उनकी टीम की आवाज़ पूरी शिद्दत के न सिर्फ जनता और देश के हक़ में उठी बल्कि हर मामले पर सड़क पर उतर कर राहुल जी ने ये साबित कर दिया कि कांग्रेस के दिल में केवले देश धड़कता है। इसी परंपरा को निभाते हुए कांग्रेस व कांग्रेस सेवादल ने जनता के मुद्दों पर सरकार को चेताने और जनता को जगाने के लिए गुजरात से दिल्ली तक की पैदल यात्रा यानि आजादी गौरव यात्रा निकालने का फैसला लिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी जी के विजन , राहुल गांधी व प्रियंका जी के जोश, केसी वेणुगोपाल जी के बिगुल और लाल जी देसाई के नेतृत्व में तपती सड़कों पर पैदल ही निकल पड़े इन गांधीवादियों की आवाज़ भले ही हमारे गोदी मीडिया के कानों तक अभी न पहुंची हो लेकिन गांधी के इन अनुयायियों का जोश ये बता रहा है कि जनता की असली धड़कन यही आवाज़ है जो देशवासियों के लिए ही गूंजती है। #congressnews #congresschintanshivir #congress #congresslatestnews #azadkhalid #congress_sevadal #opposition_
news