सीएम आगमन से पूर्व व्यवस्थाओं का जायजा लेते नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़
Ghaziabad news गाजियाबाद प्रशासन ख़ासतौर से नगर निगम गाजियाबाद सीएम योगी के गाजियाबाद आगमन पर तैयारियों में कोई कसर नही छोड़ना चाहते,अपनी तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ के स्वागत की तैयारियों को फाईनल टच देने के लिए नगर निगम गाजियाबाद के मुख्य नगर आयुक्त डाक्टर नितिन गौड़ सभी अधिकारियों के साथ डटे रहे. कविनगर रामलीला ग्राउंड में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों द्वारा तैयारी कराई जा रही है, नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड द्वारा सभी व्यवस्थाओं का जायजा मौके पर जाकर लिया गयाl
रामलीला ग्राउंड कवि नगर के मुख्य द्वार से लेकर और स्टेज के साथ-साथ आसपास की तैयारियों को जायजा मौके पर उपस्थित होकर लिया गया जिसमें आगंतुकों की बैठने की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, फागिंग की व्यवस्था, का संबंधित अधिकारी के साथ जायजा लिया गयाl
मौके पर गाजियाबाद नगर निगम से कार्यक्रम हेतु नोडल अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव द्वारा कराई गई सभी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी निरीक्षण के दौरान सभी विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, कवि नगर के एसएफआई अशोक, तथा जोनल प्रभारी कवि नगर एसके राय व्यवस्था में उपस्थित रहेl नगर निगम गाजियाबाद के पीआरओ आलोक शर्मा के मुताबिक डाक्टर नितिन गौड और नगर निगम गाजियाबाद के तमाम अफसरों व अच्छे ने सूबे के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए पूरी ताकत लगा दी है. #cmyogi #cmyogiinghaziabad #drnitingaur #nagarnigamghaziabad #ghaziabadnews
आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more