CM Yogi in Ghaziabad गाजियाबाद(8 नवंबर,2024) गाजियाबाद पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ । नेहरू नगर मे मौजूद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में पन्ना प्रमुख सम्मेलन को सम्बोधित किया और कार्यकर्ताओं को विधानसभा उपचुनाव में जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की जीत तो निश्चित है,अब कार्यकर्ताओं को अपने परिश्रम से इसे ऐतिहासिक बनाना है। इस मौके पर मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी पर हमलावर रहे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि सपा का नाम लेना भी पाप का कारण बन सकता है।उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे समाजवादी पार्टी के लोगों को सत्ता से जितना दूर रखोगे उतना समाज व प्रदेश की जनता के लिए अच्छा है।
उन्होंने सपा पर हमलावर होते हुए कहा कि सपा आपकी सुरक्षा में सेंध लगाती है, आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करती है। समाजवादी पार्टी बेटी और बहन की सुरक्षा के लिए खतरा बनी हुई है। समाजवादी पार्टी लोगों की आस्था से खेलने वाली पार्टी है। यह व्यापारियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली पार्टी है। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का नाम लेना भी पाप का कारण बन सकता है । इसलिए उसका नाम ना लें । हालांकि अपने पूरे भाषण में उन्होंने ना तो कांग्रेस और ना ही बसपा का नाम लिया लेकिन समाजवादी पार्टी पर तीखे हमले किये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरासत और विका के संगम को डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश की दशा दिशा दोनों बदले हैं
योगी अदित्यनाथ ने कहा कि जब उपचुनाव की तारीख बदली तो सपा खफा हुई। पहले उपचुनाव चुनाव 13 नवंबर को था, लेकिन फिर तारीखें टाल दी गईं क्योंकि सभी राजनीतिक दलों ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को ध्यान में रखते हुए 15 नवंबर के बाद तारीख तय करने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया था। चुनाव आयोग ने आस्था का सम्मान करते हुए चुनाव की तारीख टाल दी।
उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि चांद न दिखे तो ईद की छुट्टी बदल दी जाती है और सरकार उस हिसाब से छुट्टी घोषित करती है, गुरु पर्व पर भी ऐसा ही होता है। लेकिन जब संवैधानिक संस्था द्वारा हिंदू आस्था के पर्व की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तारीख बदली गई तो जनता तो खुश हुई, लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया।
मुख्यमंत्री ने पन्ना प्रमुखों से कहा कि वे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा को ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी शक्ति
झोंक दें। कार्यक्रम में सांसद अतुल गर्ग, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, ऐतिहासिक दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी समेत तमाम वाजपेई मौजूद थे।