दीवाली पर बुलंदशहर का एक वीडियो सामने आया है। एक बच्ची पुलिस का गाड़ी पर सिर पटक रही है। उसके पिता को उत्तर प्रदेश पुलिस पटाखे बेचने के आरोप में पकड़कर ले जा रही है। इसके बारे में हम कुछ नहीं कहेगें पुलिस के बहादुर जवान समाज और देशहित में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। हांलाकि इन बहादुर पुलिसकर्मियों के समाजहित से खुद इनका विभाग भी शर्मिदा हो गया और जब वीडियो वायरल हो गया तो इस पुलिस वाले के खिलाफ कार्रवाई की भी बात की जा रही है। लेकिन हमको सोचना होगा कि ये सब क्या है। बहरहाल इसके अलावा कई और भी मुद्दे हैं आज इन्ही पर बात करते हैं। #happydiwali #happy_diwali #primetime #primetimenews #prime_time_news #prime_time_news_with_azad_khalid #primetimenewswithazadkhalid
