
क्या चीन ने कांग्रेस को टेरर फंडिग की है?
न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद में आपका स्वागत है। क्या चीन ने कांग्रेस को टेरर फंडिग की है। एक ऐसा देश जो लगातार भारत के लिए परेशानियां खड़ी करता रहता है। उसी देश से राजीव गांधी फाउंडेशन को फंडिग किया जाना ऐसी ही सवालों को जन्म देता है। दरअसल बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए तमाम सवाल उठाए हैं। उधर कई दिन से कांग्रेस भी चीन के मामले पर सरकार को घर रही है। राहुल गांधी लगातार सवाल उठा रहे हैं। लेकिन किसी भी तरफ से जवाब आने के बजाय हर सवाल के जवाब में नया सवाल दाग दिया जाता है। जनता हैरान है कि आखिर देश के साथ ये सब हो क्या रहा है। आइए देखते हैं इसी सब पर आज का न्यूज विद आजाद खालिद।
china-funding-to-congress #china_funding_to_congress #chinafundingtocongress #chinavsindia #bjpvscongress #congressvsbjp #rajivgandhifoundation #azadkhalid #newswithazadkhalid