Breaking News

Chhath Puja special गाजियाबाद में छठ महापर्व, लेजर लाइट की रंग बिरंगी रोशनी से जगमग हुआ हिंडन घाट

Ghaziabad Chhath Puja specialगाजियाबाद( 7 नवंबर2024)    नगर निगम की देखरेख में तैयार कराए गए छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का उत्साह और श्रद्धाभाव देखने लायक था। डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने समृद्धि, संतान प्राप्ति और वैभव की कामना करते हुए भगवान भास्कर की उपासना की। इस मौके पर महिलाओं ने छठी मैया के गीतों से माहौल को पूरी तरह भोजपुरी बना दिया। सूर्यास्त के साथ ही हिंडन घाट पर शुरू हुआ लेजर बीम शो इस कार्यक्रम में चार चांद लगा रहा था। रंग- बिरंगी रोशनी में हिंडन का नजारा अदभुत नजर आया।

मेयर सुनीता गोयल ने भी इस मौके पर छठ व्रतियों के बीच पहुंचकर पुष्प वर्षा की। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर निगम के पूरे दलबल के साथ हिंडन घाट पर मौजूद थे। मेयर और नगरायुक्त ने इस अवसर पर मौजूद विशाल जन समूह का छह महापर्व की शुभकामनाएं दीं। सूर्य की उपासना करने के लिए श्रद्धालु अपने परिवार सहित गाते – बजाते छठ घाट पर पहुंचे । छठ घाट पर पूरे विधि विधान और श्रद्धा के साथ व्रतियों ने डूबते सूर्य और छठ मैया की उपासना की। इस मौके पर पुलिस- प्रशासन के अधिकारी भी मुस्तैद थे।

छठ के मौके पर भगवान भास्कर की उपासना का खास महत्व माना जाता है। यह पर्व शुद्धता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है। भगवान भास्कर के साथ छठी मैया की उपासना का विधान है, इसलिए इस पर्व को सूर्यषष्ठी के नाम से भी पहचाना जाता है। दिन में छठी व्रतियों ने गेहूं, घी व शक्कर का ठेकुआ, चावल, घी और शक्कर का लड्डू प्रसाद के लिए बनाया। सूप या टोकरी में  प्रसाद को रखकर व्रति महिलाएं भी छठ घाट पर पहुंचीं। प्रसाद की टोकरी में कई तरह के फल जैसे सेब, केला, अमरूद और नींबू भी रखे गए ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *