ग़ाज़ियाबाद(10 नवंबर 2019)- सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व यानि गुरु नानक जयंती को लेकर दुनियां भर में सिख समाज ही नहीं बल्कि इंसानियत को मानने वाले शख्स के दिल बेहद उत्साह और आस्था है। बच्चा, बुज़ुर्ग या फिर महिलाएं हर किसी के लिए ये पर्व ख़ास एहमियतत रखता है।
ग़ाज़ियाबाद में भी गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव की तैयारियों को लेकर सारा शहर ही जोश में है। इसको लेकर हर धर्म हर समाज के नौजवान, बुजुर्ग, बच्चें और महिलाएं उत्साहित है। इन्ही तैयारियों के बारे में बात करते हुए सरदार हरजीत सिंह उर्फ बिट्टू ने बताया कि 16 और 17 नवंबर को जिले की सभा संगत मिल कर 550वें परब को मनाने की तैयारियां कर रहे हैं। इसी को लेकर गाजियाबाद के सिफ समाज की तरफ से एक वीडियो मैसेज भी जारी किया है।
Tags:550550 guru nanak dev550 in ghaziabad550 jayanti550 prakash parb550 sangat550thcelebrationcongrats 550GHAZIABADGurudwaragurudwara singh sabhakhalsalajpatnagar ghaziabadOpposition newsoppositionnewspawan mendirattaprakash parbsardar harjeet singhsardar sp singhsikhsikhism