Breaking News

सीबीआई ने जीएसटी अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव को रिश्वत के आरोप में किया गिरफ्तार

नई दिल्ली (24 अक्तूबर 2019)- केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में केंद्रीय जीएसटी के एक अधीक्षक को गिरफ्ताCBI ARRESTS RAJESH SHRIWASTW  A SUPERINTENDENT OF CGST IN A BRIBERY CASEर किया है। सीबीआई की एक रिलीज़ के मुताबिक़ राजेश श्रीवास्तव नाम के इस अधीक्षक को 25000 रुपय रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
लखनऊ में सेंट्रल एक्साइज़ एंव जीएसटी में तैनात अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होने किसी मामले को सैटल करने के लिए शिकायतकर्ता से 25 हज़ार रुपय की मांग की थी और सीबीआई ने उनको 25 रुपय लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई का कहना है कि साल 2014-15 और 2015-16 के एक जीएसटी के मामले को सै़टल कराने के नाम पर एक कंपनी से राजेश श्रीवास्तव ने 25 हजार रुपय के मांग की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से कई दस्तावेज़ बरामद करते हुए उसे अदालत के सामने पेश कर दिया है।

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *