Breaking News

cbi arrested gujrat ias rajesh सीबीआई ने गुजरात के आईएएस कंकपति राजेश को गिरफ्तार किया

OPPOSITION NEWS
नई दिल्ली (20 मई 2022)- करप्शन पर नकेल लगाने की दिशा में सरकार के निर्देश के बाद जांच ऐजेंसियों के सख्त कदम लगातार देखने को मिल रहे हैं। लेकिन लगता यही है कि अब सीबीआई और ईडी के निशाने पर भ्रष्टाचार के आरोपी ब्योरोक्रेट भी हैं। जिसका सबूत है झारखंड की आईएएस पूजा सिंघल के बाद अब गुजरात के आईएएस कंकिपति राजेश और एक बिचौलिये समेत कई लोगों की गिरफ्तारी। 2011 के गुजरात काडर के आईएएस कंकपति राजेश जो कि उस समय सुरेंद्रनगर के कलेक्टर के पद पर थे, की गिरफ्तारी को करप्शन के खिलाफ चल रहे अभियान की एक बड़ी कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है।
सीबीआई के चीफ इंफोर्मेशन ऑफिसर और प्रवक्ता श्री आर.सी जोशी द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक सीबीआई की टीम ने आरोपियों के सूरत समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई गुजरात के सुरेंद्रनगर में तत्कालीन जिला कलेंक्टर कंकपति राजेश के खिलाफ अपात्रों को भूमि और इसके अलावा हथियारों के लाइंसेस दिये जाने के लिए कथिततौर पर मोटी रिश्वत लिये जाने के आरोपों की शिकायत की जांत कर रही है। सीबीआई ने इस मामले में सूरत के एक बिचौलियें रफीक मेमल को भी गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी मेमन बिचौलिये के तौर पर रिश्वत वसूल करता था।
बहरहाल देश में सबसे बड़ी समस्याओं में से एक यानि करप्शन को लेकर सीबीआई और ईडी की दनादन कार्रवाई से भ्रष्ट लोगों में बेचैनी तो है लेकिन जनता भी राहत महसूस कर रही होगी। #CentralBureauofInvestigation #cbi #IASofficer2011batch #SurendranagarDistrict #kankipatirajesh_ias #iasarrested #cbiarrested #iasrajesh #oppositionnews #opposition_news #azadkhalid #iasrahesh #cbiarrested #cbiarrestedias #iaskanjipatirajesh

cbi arrested gujrat ias rajesh
सीबीआई ने गुजरात के आईएएस कंकपति राजेश को गिरफ्तार किया

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *