सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक एडिश्नल डीसीपी के खिलाफ केस दर्ज कर छापेमारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी संजय कुमार के पर कार्रवाई की है। सीबीआई को शिकायत मिली थी कि संजय ने DANIPS यानि दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा में सलेक्ट होने के लिए एक अन्य व्यक्ति के फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था। सीबीआई ने केस दर्ज करने के बाद दस्तावेजों की बरामदगी के लिए बुधवार को पुलिस अधिकारी संजय कुमार के घर और दफ्तर में तलाशी और मामले में जांच चल रही है। #cbi #cbiondelhipolice #additionaldcp #delhipolice click for video https://www.facebook.com/newswithazadkhalid/videos/384926815827797/
