opposition news गाजियाबाद(11जून,2024) नगर निगम ने जहां नालों की सफाई बड़े स्तर पर की जा रही है वहीं नगर आयुक्त ने अवैध रूप से डेरियों के गोबर बहाने पर अंकुश लगाने के लिये विभाग को आदेश दिए हैं, मोहन नगर जोन के अंतर्गत, पसौंडा क्षेत्र में अभियान चलाया गया लगभग 95000 की वसूली की गई खुले में गोबर न बहाए जाए नोटिस भी जारी किया गया, इसी प्रकार वसुंधरा जोन में 35000 की वसूली के साथ सेक्टर वन वसुंधरा में अवैध रूप से चल रही डेरी को हटाने के लिए अंतिम चेतावनी भी दी गई है, अभियान के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा व कल्याण अधिकारी डॉ आशीष भी मौजूद थे।डॉ अनुज उप मुख्य पशु चिकित्सा व कल्याण अधिकारी ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नालों में बहाये जा रहे गोबर पर कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसमें जलकल विभाग को अवैध डेरी संचालकों के सबमर्सिबल को भी नियम अनुसार बंद करने के लिए लेटर लिखा गया है चल रही कार्यवाही से नालों में गोबर ना बहने दिया जाए ध्यान रखा जा रहा है।
जनप्रतिनिधियों के विशेष सहयोग से शहर में मानसून से पहले कई व्यवस्थाएं होती दिखाई दे रही हैं नालों की तली झाड़ सफाई भी चल रही है, नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों को भी समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर कार्य करने के लिए निर्देश दिए हैं विभागों ने भी अपनी वर्किंग को बेहतर करते हुए सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया है नालों की सफाई के साथ-साथ अवैध डेरी पर भी गाजियाबाद नगर निगम शिकंजा कस रहा है, अभियान के दौरान प्रवर्तन दल की टीम भी मौजूद थी।