
न्यूज विद आजाद खालिद के खास शो प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद मे आपका स्वागत है। प्रियंका गांधी की कथित 1000 बसें पांच दिन के हाईप्रोफाइल राजनीतिक ड्रामे के बाद खाली वापस चले जाने की ख़बरे आ रहीं है। खुद प्रियंका गांधी के एक फेसबुक पेज पर इसकी वीडियो के शेयर किया गया है। प्रियंका गांधी और कांग्रेस का दावा है कि योगी सरकार ने उनके साथ सहयोग नहीं किया। उधर सरकार का दावा है कि बसों की सूची में फ्रजीवाड़ा था। लेकिन शर्मनाक सच्चाई यह है कि लाखों मजदूर आज भी अपने घर जाने को तरस रहे हैं। इससे भी ज्यादा शर्मनाक यह है कि लगभग 6 दिन से इन बसों की आस में जो मजदूर थे अब उनके यह आस भी टूट गई है। इसके अलावा आज आपको सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली एक बेहद अफसोसनाक वीडियो दिखाते हैं। आप देखिए प्राइम टाइम न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद। #primetime #primetimenews #buspolitics #migrant workers #राजनीतिकाशर्मनाक_चेहरा #priyankagandhi #yogivspriyanka #azadkhalid #primetimenewswithazadkhalid #primetime_azadkhalid #primetimenews_azadkhalid #busespolitics #politicsonmigrants