बुलंशहर से एक शर्मानाक खबर आई थी। एक छात्रा को शादी के प्रेम जाल में फंसाकर पहले उसके साथ रेप किया गया। पुलिस तक शिकायत पहुंचने के बाद उसको शादी का पक्का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद आरोपी बच निकला लेकिन बाद उसी आरोपी ने लड़की को फिर अपबरण करके न सिर्फ उसके साथ रेप किया बल्कि उसेक साथियों ने उसकी वी़डियो भी बनाई और लड़की से साथ गैंग रेप किया। यहां तक कि किसी को बताने और शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। लड़की ने हिम्मत हारी और अपनी जान देदी। सुसाइड नोट में उसने कमरुद्दीन. अबरार और मुबीन नाम के लड़को का नाम लिखा। हमने ये खबर मीडिया और पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आपको बताई है। लेकिन कई दिन गुजर गये इस लड़के आरोपियों के लिए किसी तरफ से आवाज़ उठती नहीं दिख रही। दरअसल हरियाणा की अंकिता के लिए इंसाफ मांगने के लिए हिंदु समाज खड़ा सकता है, बिहार की गुलनाज़ के लिए मुस्लिम समाज इंसाफ मांग सकता है। लेकिन बुलंदशहर के आरोपी तीन मुस्लिमों को सजा दिलाने के लिए न तो मुस्लिम समाज सामने आ रहा है। न ही कोई भारत की बेटियों के लिए आवाज उठा रहा है। धर्म और समाज के नाम पर पीडिता को बांटने वाले अगर एकजुट होकर आरोपियों के खिलाफ आवाज़ उठाएं तो पीड़िता को इंसाफ भी मिलेगा और अपराधियों पर भी अंकुश लगेगा। इसी तरह के कुछ मुद्दों पर prime time news with azad khalid में आइए आज करते हैं बात।
#bulandshahar_victim #bulandshaharvictim #prime_time #primetime #prime_time_news_with_azad_khalid
Tags:3 latest newslatest newslatest news delhilatest news headlineslatest news in hindilatest news indialatest news onlinelatest news today indiandtv prime time live tv hindi todayndtv prime time news livendtv prime time schedulendtv prime time todayndtv prime time with ravish kumar todayprime timeprime time liveprime time ndtvprime time newsprime time news channelprime time news mathrubhumiprime time news meaningprime time news timeprime time news with azad khalidprime time ravish kumar