गाजियाबाद (20 नवंबर 2019)- अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट के ख़िलाफ व्यापारियों का ग़ुस्सा फूटा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग संयुक्त व्यापार मंडल के आह्वान पर बुधवार को गाजियाबाद के व्यापारियों ने जीटी रोड स्थित शिवा टॉवर के सामने अमेजोन एवं फ्लिपकार्ट के विरोध में धरना दिया और सरकार से दोनों कम्पनियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की। इस दौरान व्यापारियों ने अमेजोन एवं फ्लिपकार्ट के पुतले भी जलाए।
इस अवसर पर व्यापारी नेता तिलकराज अरोरा ने कहा कि व अमेजोन एवं फ्लिपकार्ट कंपनी लगातार केंद्रीय वाणिज्य मंत्री की सख़्त चेतावनी के बावजूद अपने ई-कॉमर्स पोर्टल पर लागत से भी कम मूल्य पर माल बेच रहीं हैं और विभिन्न वस्तुओं पर भारी डिस्काउंट देते हुए कीमतों को सीधे प्रभावित कर रही है, जो एफडीआई नीति में स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित है। इसके कारण देश का व्यापार बुरी तरह तबाह हो गया है, जिसके कारण देश भर के व्यापारियों में बेहद रोष और आक्रोश है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन दोनों कंपनियों की गतिविधियां बंद होनी चाहिए ।यदि ऐसा नहीं हुआ तो व्यापारी आंदोलन को और तेज करेंगे ।
इस मौक़े पर धरना देने वाले व्यापारियों में मंडल के महानगर अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग, जिलाध्यक्ष अशोक जिंदल अलावा सुनील प्रताप सिंह, अशोक शर्मा, संजय सतीजा आदि शामिल थे।
Tags:againstamazonbuisnessmenflipcartflipkartGHAZIABADinOpposition newsoppositionnewsprotestwww.oppositionnews.com