blood donation रक्तदान महादान के रक्तवीरों की सोच भी महान
ये सभी को मालूम है कि न तो ब्लड यानि खून किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता है, न ही इसके बगैर जीवन की कल्पना की जा सकती है। किसी इंसान के जीवन को बचाने के लिए किसी न किसी इंसान द्वारा किया गया रक्तदान यानि blood donation ही एक जि़ंदगी को बचा सकता है। यानि पूरी दुनियां में सबसे बड़ा अगर कोई दान है तो शायद रक्तदान ही होगा। इसी सोच के साथ बिजनौर के कस्बा किरतपुर के कुछ नौजवानों और समाजसेवियों ने रक्तदान महादान के इस मिशन को आगे बढ़ाते हुए एक सराहनीय ही नहीं बल्कि अविश्वस्नीय कार्य को अंजाम दिया है। हम आज आपको मिलवा रहे हैं इन्ही रक्तवीरों से। किसी का भी नाम फिलहाल यहां न बता कर आपको सीधे लिये चलते हैं किरतपुर जहां मौहम्मद फराज़ के साथ ये सच्चे देशभक्त नौजवान मौजूद हैं और बगैर किसी का धर्म देखे पेश कर रहे हैं सांप्रदायिक सौहार्द की एक ऐसी मिसाल जिसकी पूरे देश को सबसे ज्यादा ज़रूरत है।
#blooddonation #blooddonationlatestnews #latestnewsblooddonation #blood_donation #latestnews #blooddonationlatest #blooddonationbenefits #bijnornews #oppositionnews #opposition_news #azadkhalid