
गाजियावाद (12 जून 2020)- तहसीलदार ने मोदीनगर क्षेत्र में छापा मारकर एक राशन डीलर व उसके सहयोगी को राशन की काला बाजारी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उनके कब्जे से 98कुंतल राशन बरामद किया है जिसे ट्रक में लादा गया था ।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि गांव मोहम्मदपुर -सुजान पुर में को राशन डीलर राशन की कालाबाजारी कर रहा है उन्होंने ने इस संबंध में तत्काल तहसीलदार मोदीनगर उमाकांत तिवारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। तहसीलदार मोदीनगर ने पूर्ति निरीक्षक मोदीनगर तथा भोजपुर पुलिस के साथ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए मौके पर मोहम्मदपुर सुजानपुर में छापा मारा और वहां देखा कि राशन डीलर राजकुमार पिलखुआ निवासी हेमंत को कालाबाजारी द्वारा सरकारी राशन लगभग 98 कुंतल ट्रक में भरकर के बेच रहा था । दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया । दोनों को जेल भेज दिया गया है ।