न्यूज विद आजाद खालिद के शो प्राइम टाइम न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद में आपका स्वागत है। सीमा पर दुश्मन लगातार अपनी नापाक साजिश रच रहे हैं ,लेकिन देश के सामने सीमा के साथ साथ देश के भीतर भी कई चुनौतियों का सामना है। कोरोनास मंहगाई के अलावा राजनीतिक लोगों के आपसी खींचतान भी। राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर हमलावर हो रहे हैं। गंभीर सवाल उठा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रदर्शन कर रही है। प्रियंका गांधी सवाल उठा रहीं हैं। यानि एक तरफ चीन तो दूसरी तरफ सियासत। इसी पर देखते हैं आज का प्राइम टाइम न्यूज विद आजाद खालिद।#bjp_vs_congress_on_china #bjpvscongressonchina#bjpvscongress #bjp_congress #azadkhalid #newswithazadkhalid #primetimenewswithazadkhalid #priyankagandhi #rahulgandhi #pmmodi