
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी में प्रत्याशियों के नामों का मंथन शुरू हो गया है। कांग्रेस ने अपने पांच प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर दिया है, लेकिन बीजेपी ने अभी तक एक भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। जिसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा प्रहार किया है।
दरअसल संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ा इसलिए वो लोकसभा चुनाव में डर रही है। जिसका पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव समिति ने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिया है। बीजेपी अब 100 प्रत्याशियों के नाम जारी करेगी जिसमें छत्तीसगढ़ के भी प्रत्याशियों के नाम शामिल है।