Breaking News

16 लोकसभा सीटों के लिए BJP ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, आडवाणी समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम नहीं

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही बीजेपी मैदान में पूरी तरह चुनावी मोड उतर चुकी है। बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण की 16 लोकसभा सीटों के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण समेत प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल हैं।

सबसे अचम्भे वाली तब हुई जब बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों के लिस्ट से लाल कृष्ण आडवाणी और उनके खेमे का नाम भी नदारद दिखा। इस लिस्ट में आडवाणी के साथ-साथ मुरली मनोहर जोशी, मेनका गांधी और वरुण गांधी का नाम नदारद दिखा। बीजेपी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट से साफ जाहिर होता है कि बीजेपी फ्रंटलाइन के नेताओं के भरोसे ही लोकसभा चुनाव में इस चुनावी संग्राम में उतरना चाहती है।

ये रही BJP स्टार प्रचारकों की जारी लिस्टः

 

Master

About The Author

Originally published on www.bhaskar.com

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *