opposition news
bjp protest in delhi

नई दिल्ली (30 दिसंबर)- दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नशे और शराब के ख़िलाफ सड़क पर उतरने का मन बना लिया है। इसी कड़ी में महेंद्रा पार्क रानी बाग में वाइन शॉप के खिलाफ बीजेपी नेता व प्रवक्ता खेम चंद शर्मा Khemchand Sharma के नेतृत्व में जन जागरण यात्रा निकाली गई उसके बाद वाइन शॉप के सामने धरना और प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
इस मौक़े पर स्थानीय निगम पार्षद श्रीमती मीनाक्षी बेनीवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता तिलक राम गुप्ता, जिला अध्यक्ष राजकुमार भाटिया, रवि अजय हंस, जोगिंदर खट्टर, मंजीत बेनीवाल, दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता खेम चंद शर्मा मंडल अध्यक्ष आनंद जैन गर्ग और रानी बाग मंडल अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने ठेके से उत्पन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। सभीने एकमत से दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति की आलोचना की और इस वाइन शॉप को रिहायशी इलाके से कहीं अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की।
