ग़ाज़ियाबाद (17 नंवबर 2019)- गाजियाबाद के जुझारु और हरदिल अज़ीज़ नेता और समाज सेवी सरदार एसपी सिंह पर सिख समाज ही नहीं पूरे शहर को फख़्र है। हर समाज में अपने स्वच्छ छवि और सौम्यता के लिए पहचान बनाने वाले सरदार एसपी सिंह यूं तो काफी अर्से से बीजेपी से जुड़े हैं, लेकिन छवि राजनीति से ज्यादा साफगोई और सबको साथ लेकर चलने वाली बनी हुई है।
उन्ही सरदार एसपी सिंह को सम्मानित किया गया है। गाजियाबाद के रामलीला मैदान मे गुरु नानकदेव जी 550 वें प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य मे चल रहे दो दिवसीय गुरमति समागम में आयोजन समिति ने मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन के सदस्य सरदार एस पी सिंह का समाज के प्रति उनकी विशिष्ट सेवाओं को मुख्य रखते हुए उनको सरोपा व प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सरदार रविन्दर सिंह सग्गू, मनजीत सिंह सेठी, मनमोहन सिंह, जगमोहन सिंह सलूजा, इन्द्रजीत सिंह टीटू, हरप्रीत सिंह जग्गी, हरमीत सिंह, एस पी एस ओबरॉय, इन्दर मोहन सिंह, कुलवन्त सिंह, जसबीर सिंह, परमजीत सिंह, मोहन पाल सिंह, कुलविन्दर सिंह, हरविन्दर सिंह, हरमिन्दर सिंह व विनोद चावला आदि उपस्थित थे।
Tags:550BJP LEADERcelabrationGHAZIABADguru nanak devhonouredmembermoulana azad educational foundationOpposition newsoppositionnewsramlila groundsardar s.p singhsikh comunitywww.oppositionnews.com