लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को जबरदस्त झटका लगा है। सीएम योगी और बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर में उपचुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त देने वाले सांसद प्रवीण निषाद गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए।
आपको बता दें कि निषाद पार्टी ने हाल ही में सपा से अपना गठबंधन तोड़ दिया था। गोरखपुर में पिछले वर्ष हुए गोरखपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने निषाद पार्टी से गठबंधन कर प्रवीण निषाद को अपना संयुक्त उम्मीदवार उतारा था। उस समय प्रवीण निषाद ने बीजेपी के उम्मीदवार उपेन्द्र दत्त शुक्ल को करारी मात दी थी।
पार्टी और बीजेपी में गठबंधन हो गया है जिससे यूपी में SP-BSP गठबंधन में झटका लग गया है। आपको बता दें कि गोरखपुर में जिस समय उपचुनाव हुए थे उस समय प्रवीण निषाद समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे।