
लोकसभा चुनाव के होने में अब महीने भर से भी कम समय बचा है। जिसको देखते हुए बीजेपी आज दिल्ली मे संसदीय दल की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई अन्य दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस बैठक में ये माना जा रहा है कि बीजेपी आज अपनी पहली लिस्ट आने की उम्मीद है। सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है इस बैठक के बाद लगभग 100 उम्मीदवारों के नामों की बीजेपी आज घोषणा कर सकती है। लोकसभा चुनाव के देखते हुए बाकी दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करना शुरु कर दिया। सिर्फ बीजेपी ने ही अब अपने उम्मीदवारों की कोई भी लिस्ट जारी नहीं की है। आपको बता दें कि 11 अप्रेल को 91 सीटों पर मतदान होना है। वहीं ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश की सीटों को लेकर कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक भी आज हो सकती है। बता दें कि कांग्रेस ने यूपी की 27 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकें है।