केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अपना 43 वां जन्मदिन मना रही है। स्मृति इस समय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। वे इस समय केंद्रीय मंत्री हैं। राजनीति में आने से पहले स्मृति छोटे परदे पर नजर आती थी। स्मृति को छोटे परदे पर पहचान क्योंकि सास भी कभी बहु थी से पहचान मिली।
इसके अलावा कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं। आपको बता दें कि समृति ईरानी साल 1998 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। स्मृति कई बार छोटे परदे पर अच्छी भूमिका निभाने के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल चुका है।
2012 में, स्मृति ने बंगाली सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की। करियर के शुरुआती दिनों में स्मृति जब स्ट्रगल कर रही थीं तो उसी दौरान उनकी दोस्ती पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी से हुई। स्मृति ईरानी के 2 बच्चे हैं। बेटे का नाम जोहर ईरानी और बेटी का नाम जोइश है। स्मृति ईरानी 2014 में उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ीं, लेकिन हार गईं। इस बार उन्हें बीजेपी ने फिर से अमेठी से लोकसभा का टिकट दिया है। उनका मुकाबला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से है।