OPPOSITION NEWS
up elections कैसा होगा आपका सेवक
bijnor news बिजनौर में कैसा होगा आपका सेवक
किरतपुर (21 जुलाई 2022)- उत्तर प्रदेश में भले ही स्थानीय निकाय चुनावों में कुछ माह बचें हों लेकिन सभी नगर निगम, नगर पालिकाओं में मेयर, चेयरमेन और पार्षदों व मेंबरों की उम्मीदवारी के लिए लोगों ने काल ठोंकनी शुरु कर दी है। www.oppositionnews.in ने एक सिलसिला शुरु किया है जिसके तहत हम आपको आपके इलाके उन नेताओं से रू ब रू कराते हैं जो आपके वोट के दम पर आपकी सेवा करने के लिए बेचैन हैं। जैसा कि आप जानते ही हैं कि इनके दावे भले ही कितने बड़े हों लेकिन उनकी सच्चाई क्या है। बहरहाल हम आपके भावी सेवक को आपसे रू ब रू कराते हैं, ये आपको और जनता को तय करना है कि वोट देना किसको है। आज हम आपको लिए चलते हैं हमारे ब्यूरो चीफ मौहम्मद फ़राज़ के साथ बिजनौर के क़स्बा किरतपुर जहां उन्होने किरतपुर के एक जाने माने समाजसेवक से बात की है। कौन हैं ये समाजसेवक और क्या हैं उनके दावे ये आप ख़ुद ही देखिए हम सीधे उनसे आपको मिलवा रहे हैं। अब ये आपको तय करना है कि आपका फैसला क्या होगा। चलिए मौहम्मद फ़राज के साथ विजनौर के कस्बा किरतपुर।
#upelections #bijnornews #oppositionnews #bijnornews #kiratpur #kiratpurnews