Breaking News

सुशासन बाबू के बिहार में खूनी चुनाव-गोलीबारी में कई की मौत

बिहार चुनाव हुआ खूनी-सरेआम फायरिंग हत्याओं का दौर

नई दिल्ली/बिहार (25 अक्तूबर 2020)- देशभर में सुशासन बाबू की मार्केटिंग वाले बिहार का विधानसभा चुनाव अब खूनी हो ता जा रहा है। भारी भरकम पुलिस और सरकार के मुस्तैदी के बीच सरेआम एक प्रत्याशी, समर्थक और बाद में आरोपी की हत्याओं से इलाका सहम गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को बिहार के शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई वारदात तब हुई जब चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहा ये उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह अपने समर्थकों के साथ चुनाव में जनता से अपने लीए वोट मांगने निकला था। इसी बीच जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी और उनके एक समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालात ये बने कि प्रत्याशी के समर्थकों ने एक हत्यारे को मौके से दबोच लिया,​ जिसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
खबर आ रही है कि शिवहर गोलीकांड में प्रत्याशी के बाद दो और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। गोली कांड के चश्मदीदों के मुताबिक चुनाव प्रचार के दौरान भीड़ में अचानक गोली चली और जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी और उनके एक समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अभी तक तीन लोगों की मौत की जानकारी आ रही है। बताया जा रहा है कि वे पुरनहिया प्रखंड के हथसार गांव के पास जनसंपर्क में जुटे हुए थे, इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। फायरिंग से भगदड़ मच गई और सीने में गोली लगने से श्रीनारायण सिंह मौके पर ही होकर गिर पड़े थे। इसी दौरान फायरिंग करने के बाद मौके से भाग रहे बाइक सवारों पर भीड़ ने हमला कर दिया। लोगों ने पीट पीटकर दो लोगों हत्या कर दी हैं। बताया जा रहा है कि मृतक श्रीनारायण सिंह का भी पुराना आपराधिक है जिनपर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे चल रहे हैं। सवाल यही है कि क्या सुशासन बाबू का यही सुशासन है। biharelection #biharelectionupdate #murderinbiharelection bihar election update
bihar election
firing in bihar election
candidate murder in bihar election

bihar election update
bihar election
firing in bihar election
candidate murder in bihar election
सुशासन बाबू के बिहार में खूनी चुनाव-गोलीबारी में कई की मौत

About The Author

आज़ाद ख़ालिद टीवी जर्नलिस्ट हैं, सहारा समय, इंडिया टीवी, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडिया न्यूज़ सहित कई नेश्नल न्यूज़ चैनलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। Read more

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *