न्यूज़ विद आज़ाद ख़ालिद में आज हम उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी साहब तक एक महिला कॉंस्टेबल की शिकायत को पहुंचाना चाहते हैं। हांलाकि यह शिकायत बिजनौर और उत्तर प्रदेश के मीडिया व अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित हो चुकी है। लेकिन अपने प्रदेश की लोकप्रिय सरकार की छवि को खराब करने वाले ऐसे कुछ अफसरों के मामले को उठाना हर नागरिक का फर्ज़ है। बहरहाल उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तैनात एक महिला कांस्टेबल का एक वीडियो जो शायद पुलिस कार्यालय में ही स्थानीय मीडिया के लोगों ने अपने माइक आईडी पर रिकार्ड किया है। और जो कि फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। हम उसको ज्यों के त्यों सरकार तक पहुंचा रहे हैं ताकि उसकी जांच के बाद उचित कार्रवाई की जा सके।#betibachaobetipadhao #beti_bachao_beti_padhao #harrasmentinuppo;ice #uppolice #updgp #bijnorpolice #azadkhalid #newswithazadkhalid #pmo #pmmodi #cmyogi
